Saturday 5 March 2016

सर्दी की पहली बारिश


सर्दी की बारिश से कहीं भागी है धुप
रूठी नहीं बस बागी है धुप
ठिठुरता तन
मन भी कंपता सा
सूरज से हमने थोड़ी मांगी है धुप
तेरे ख्यालों की धुप भी
बिखरी है यहाँ वहाँ
यादों की रस्सी पे जैसे टांगी हो धुप
आंचल में मैंने समेटने की
कोशिश तो की
देखो कैसी
प्यारी दुलारी है धुप
अदरक की चाय किस इ महकी
अलसाई सी अंगडाई लेती
देखो अभी अभी
जागी है धुप
लिपटी है तन से
मन भी महका सा है
प्रीतम सी अब मोसे लागी है धुप!
©shailla’z diary

No comments:

Post a Comment