Thursday, 28 April 2016
Wednesday, 6 April 2016
Things Are Changing
When Things Are Changing All Around Us
And The World Seems To Move Too Fast
Don’t Forget, I’ll Be Right Beside You
So When You Look Ahead To Future Changes
Or Think About How The Past used To Be
Don’t Forget To Look Beside You
Because That’s Where You’ll Find Me Loving You
With All My Heart
That’s One Thing You Can Count On
That Will Never Change…!!
And The World Seems To Move Too Fast
Don’t Forget, I’ll Be Right Beside You
So When You Look Ahead To Future Changes
Or Think About How The Past used To Be
Don’t Forget To Look Beside You
Because That’s Where You’ll Find Me Loving You
With All My Heart
That’s One Thing You Can Count On
That Will Never Change…!!
Tuesday, 5 April 2016
मानो ठहर गया..
कहीं कुछ टुटा है आवाज नहीं हुई आंसू नहीं टपके बस दर्द था. तुफान नहीं आया बादल नहीं फटा तबाही नहीं मची. जैसे समंदर है आंसू का मानो ठहर गया..
©shailla’z diary
Monday, 4 April 2016
Facebook की दुनिया
Facebook दुनिया का एक बहुत बड़ा तमाशा है, एक ऐसा तमाशा जिसे हकिम हुक्काम, राजा भोज, गंगू तेली सभी एक साथ देख रहे हैं, एक बाजार सा जहां इन तमाशबीनों के हिसाब का साजो-सामान मौजूद है, दुनिया का सबसे अनोखा मेला.. मेला क्या रेला कहो रेला…!
अभिव्यक्ति की आजादी की अनोखी दास्तान लोग जाने क्या क्या लिख रहे हैं, जाने क्या-क्या शेयर तर रहे हैं, जिन्हें उस बातसे कोई मतलब नहीं है वो भी शेयर पे शेयर किए जा रहे हैं..
किसी ने मंदिर बना दिया तो किसी ने अनशन का मैदान..
जरा आजादी मिली नहीं कि लगे लिखने और शेयर करने…
साहब, खुदा समझ बूझ की नेमत सभी को नहीं देता!
अभिव्यक्ति की आजादी की अनोखी दास्तान लोग जाने क्या क्या लिख रहे हैं, जाने क्या-क्या शेयर तर रहे हैं, जिन्हें उस बातसे कोई मतलब नहीं है वो भी शेयर पे शेयर किए जा रहे हैं..
किसी ने मंदिर बना दिया तो किसी ने अनशन का मैदान..
जरा आजादी मिली नहीं कि लगे लिखने और शेयर करने…
साहब, खुदा समझ बूझ की नेमत सभी को नहीं देता!
©shailla’z diary
Sunday, 3 April 2016
I like it..so I share
#April #pennedbyothers
पहन लेती हूँ मौसम कान में झुमकी बनाकर जब
तो बादल आसमानों में भी अक्सर मुस्कुराता है
सुबह जब धूप की पायल पहनकर घर से निकलूँ मैं
तो यूँ लगता है मेरे साथ लम्हा गुनगुनाता है
तो बादल आसमानों में भी अक्सर मुस्कुराता है
सुबह जब धूप की पायल पहनकर घर से निकलूँ मैं
तो यूँ लगता है मेरे साथ लम्हा गुनगुनाता है
लिबासों की तरह मेरे हज़ारों रंग हैं लेकिन
बदल जाना मेरी फ़ितरत में ही शामिल नहीं है
ख़ुद अपना हौसला हूँ ज़िंदगी में इसलिए शायद
मैं जो चाहूँ करूँ कुछ भी यहाँ मुश्किल नहीं है
बदल जाना मेरी फ़ितरत में ही शामिल नहीं है
ख़ुद अपना हौसला हूँ ज़िंदगी में इसलिए शायद
मैं जो चाहूँ करूँ कुछ भी यहाँ मुश्किल नहीं है
मगर जब भी मिटाओगे मैं वापस लौट आऊँगी
कि जैसे पत्थरों की आँख में इक फूल खिलता है
मैं मनमानी हवा हूँ रास्तों से मुझको क्या लेना
जिधर चल दूँ उधर ही रास्ता हर बार मिलता है
कि जैसे पत्थरों की आँख में इक फूल खिलता है
मैं मनमानी हवा हूँ रास्तों से मुझको क्या लेना
जिधर चल दूँ उधर ही रास्ता हर बार मिलता है
Saturday, 2 April 2016
Reminder to self too
#April #pennedbyothers
Sharing a very well written post by someone else I just read. It is what I want to say to every girl reading this.
Sharing a very well written post by someone else I just read. It is what I want to say to every girl reading this.
You are more than just a relationship. You are strong and beautiful and capable all by yourself. You do not need a man to define you. I don’t write this as a boy hating “feminist”( the quotes because that word is very very misunderstood and misused) I love men. I think men are wonderful and a very essential part of our lives. But this society places too much of a premium on women being attached to a man for their identity. At first the father and then the boyfriend or the husband. Please please know that no one, and I mean no one, is more important than you on this planet. And no one will ever be able to make you happy if you are not happy with yourself. It doesn’t mean that you have to be alone to prove a point. It means you should understand the difference between wanting someone in your life and needing someone in your life. It is better to be single than to be in an unhealthy relationship. Too many women hang on to abusive partners and unhappy relationships because they are so frightened of being alone. Because society judges single women. They are made to feel inadequate and damaged and like there is something wrong with them. Older men are more desirable than older women. Divorced men are more accepted in society than divorced women. Well we are the change. We are just as much the society as anyone else. And none of this will matter if we start to feel differently. Be the change. Being single is not that big a deal. Know that you are not alone. Everyone is afraid. Everyone is afraid of being alone and yet everyone is alone at the end of the day. Know that a broken heart can be mended in time. But a life once gone can never be replaced. We have one life, and it will come with its shares of ups and downs but we owe it to ourselves to make the most of it. So love yourself ! Surround yourself with people who love you just the same and make you feel special. Because you deserve it. You deserve every bit of love and awesomeness that life has to offer!
Reminder to self too….!!
Reminder to self too….!!
#BeingWoman is “More than a relationship”
Thursday, 31 March 2016
Thoughts
Bring it on, he who said, it is blind and so profound.. So radius that your heart becomes like a compound.. forms with molecules of particles from the ground.. that creates existence which cant easily be found. Bring, bring with you, fhe calm, the sweets, and the wild. Not those that you have had since you were once child, the onethat emancipates your thirst so queer and mild, so come, yes come to me quick with your pleasent smile. The reds they are still in style, almost everyone love them too. The pinks reflects the young I once read, but according to who?
The blues I am told, bring sadness to one’s soul, that’s an adieu, so the only color that’s left is fhe one coming straight from you.
I am waiting, I am expecting something peculiar, something new, something beauteous, that’s hard to find despite what one will do, one that will captivate the very breath that I own, like a teleview.
Iam waiting for one that’s invisible to others but clear to me.
The blues I am told, bring sadness to one’s soul, that’s an adieu, so the only color that’s left is fhe one coming straight from you.
I am waiting, I am expecting something peculiar, something new, something beauteous, that’s hard to find despite what one will do, one that will captivate the very breath that I own, like a teleview.
Iam waiting for one that’s invisible to others but clear to me.
©shailla’z diary
Monday, 28 March 2016
तुम और मैं
तुम समन्दर का किनारा हो
मैं एक प्यासी लहर की तरह
तुम्हें चूमने के लिए व्याकुल हूँ
तुम तो चट्टान की तरह
वैसे ही खड़े रहते हो
मैं ही हर बार तुम्हें
छू कर बस लौट जाती हूँ।
____________________________
You are the ocean’s edge
& I’m like a thirsty wave
I’m desperate to kiss you
& you like rock
Just stand
I do the same every time
just touched you & returns.
मैं एक प्यासी लहर की तरह
तुम्हें चूमने के लिए व्याकुल हूँ
तुम तो चट्टान की तरह
वैसे ही खड़े रहते हो
मैं ही हर बार तुम्हें
छू कर बस लौट जाती हूँ।
____________________________
You are the ocean’s edge
& I’m like a thirsty wave
I’m desperate to kiss you
& you like rock
Just stand
I do the same every time
just touched you & returns.
©shailla’z diary
Thursday, 24 March 2016
छोटे छोटे सुख
होली की वो गर्म दुपहरी.. तेज़ धूप और दूर तलक हरियाली पसरी.. जैसे हरी गेंहू की चादर.. दुनिया के झंझटों से कोसो दूर.. पत्तियों की खुशबू.. मिट्टी की खुश्बू.. कुछ बसंत के फूल..अहा! ये जीवन के छोटे सुख..बड़े-बड़े शहरों से कितने पराये हैं..!!
Sunday, 20 March 2016
नन्ही मुस्कान
आज सामने वाली रेड लाइट पर
जैसे ही ऑटो की स्पीड थमी
दौड़ कर
चीन्नी, मीन्नीऔर टीन्नी
आ धमके तमाशा दिखाने
कभी नाच कर
तो कभी कुछ मजाकिया कह कर,
कभी एक के ऊपर एक चढे़
तो कभी, छोटे से गोले से निकले,
कभी लगे कोशिश करने
इस छोटे से गोले में साथ घुसने की,
तरकीब और तमाशा
अजब गजब निराला ढ़ंग,
लोग ताली बजाते
मन ही मन मुस्कुराते
प्रशंसा करते
अच्छा तो था ही,
पर ये क्या
तमाशा तो सबने देखा
न देखा वो दर्द
उस छोटे से बच्चे के चेहरे पर
जो निकल रहा था उस छोटे से गोले से
बार बार, साथ साथ!
अब बारी थी
रुपया मांगने की
रेड लाइट ऑन हो गई
और, बच्चे के चेहरे पर जो
मुस्कुराहट थी, हंसी थी
एका एक गायब हो गई
किमत भी क्या थी उस नन्ही सी मुस्कान की
मात्र कुछ रुपए
जो उन तमाशबीनों के लिए बड़ी रकम न थी
पर फिर भी
नन्ही मुस्कुराहट बरकरार न रह पाई।
जैसे ही ऑटो की स्पीड थमी
दौड़ कर
चीन्नी, मीन्नीऔर टीन्नी
आ धमके तमाशा दिखाने
कभी नाच कर
तो कभी कुछ मजाकिया कह कर,
कभी एक के ऊपर एक चढे़
तो कभी, छोटे से गोले से निकले,
कभी लगे कोशिश करने
इस छोटे से गोले में साथ घुसने की,
तरकीब और तमाशा
अजब गजब निराला ढ़ंग,
लोग ताली बजाते
मन ही मन मुस्कुराते
प्रशंसा करते
अच्छा तो था ही,
पर ये क्या
तमाशा तो सबने देखा
न देखा वो दर्द
उस छोटे से बच्चे के चेहरे पर
जो निकल रहा था उस छोटे से गोले से
बार बार, साथ साथ!
अब बारी थी
रुपया मांगने की
रेड लाइट ऑन हो गई
और, बच्चे के चेहरे पर जो
मुस्कुराहट थी, हंसी थी
एका एक गायब हो गई
किमत भी क्या थी उस नन्ही सी मुस्कान की
मात्र कुछ रुपए
जो उन तमाशबीनों के लिए बड़ी रकम न थी
पर फिर भी
नन्ही मुस्कुराहट बरकरार न रह पाई।
©shailla’z diary
Friday, 18 March 2016
बसंत
बसंत तुम कब आओगे?
..इस बार भी तुम हर बार की तरह झूमते हुये ही आना,जैसे तुम आया करते थे,मेरे बचपन में,मेरे गाँव,मेरे शहर में. मुझे आज भी याद है,जब सरसों को सुर्ख पीला दुप्पट्टा ओढ़ाते थे और वन वृक्षों पर गाड़ा हरा रंग छिड़क देते थे और धरती जैसे मुल्तानी लेप लगाये तुम्हारे इंतज़ार में सुनहरी हो जाती। तब छोटे बड़े पेड़ों को छूकर गुजरती हवाओं में हरियाली हंसी गूँजा करती थीे..इस बार भी हर बार की तरह खुशियों वाली वो रंग बिरंगी टोकरी संग लाना मत भूलना ।बचपन के दिनों में कितना इंतज़ार रहता था तुम्हारा,
तुम्हारे आने पर जंगल में घूमने में बड़ा मजा आता था, फलदार पेड़ों की टहनियो से फल तोड़ कर खाने में अपना अलग ही आनंद है तुम तो जानते ही हो न। होली के मनभावन गीत तुम्हारे आने की खबर तो दे ही रहे हैं ,बस अब तुम जल्दी आ ही जाओ। पता है, दादी बहुत डांटती थी कहती थी,इन दिनों में बाल खुले कर, सेंट परफ्यूम लगा या मेकअप कर क न घूमा करो वरना परी उठा ले जाएँगी। और कितना सताया था मैंने तुम्हें की परियों का पता बताओ। तुम भी तो हठी थे न, नही बताया।
वैसे तो मैं जानती हूँ शहर की छोटी छोटी क्यारियों में और गमलो में तुम तो वादियों में जंगलों में बसर करते हो वहीँ मुस्कुरातेेँ वहीँ गुनगुनाते फिरते हो,तो चलेंगे इस बार, हम भी जहां धरती मुस्कुराती है फूलों का चेहरा लेकर।
चलो अब जल्दी आओ, इस बार तुम्हें परियों का पता बताना ही होगा मुझे भी देखना है क्या सच में खुले बालों वाली लड़की को परी उठा ले जाएगी, यों तो अब मैं बड़ी हो गयी हूँ पर बसंत के आने पर फिर से बच्चा बन जाने को जी हो आता है, फिर से जंगल में बेमतलब बेटेम आवारा घूमनेे को मिल जाये ,फिर से लदी टहनियों से तोड़ कर फल खानेे को मिल जाए, तो बात ही क्या!
….इंतज़ार….!!
वैसे तो मैं जानती हूँ शहर की छोटी छोटी क्यारियों में और गमलो में तुम तो वादियों में जंगलों में बसर करते हो वहीँ मुस्कुरातेेँ वहीँ गुनगुनाते फिरते हो,तो चलेंगे इस बार, हम भी जहां धरती मुस्कुराती है फूलों का चेहरा लेकर।
चलो अब जल्दी आओ, इस बार तुम्हें परियों का पता बताना ही होगा मुझे भी देखना है क्या सच में खुले बालों वाली लड़की को परी उठा ले जाएगी, यों तो अब मैं बड़ी हो गयी हूँ पर बसंत के आने पर फिर से बच्चा बन जाने को जी हो आता है, फिर से जंगल में बेमतलब बेटेम आवारा घूमनेे को मिल जाये ,फिर से लदी टहनियों से तोड़ कर फल खानेे को मिल जाए, तो बात ही क्या!
….इंतज़ार….!!
©shailla’z diary
Saturday, 5 March 2016
सर्दी की पहली बारिश
सर्दी की बारिश से कहीं भागी है धुप
रूठी नहीं बस बागी है धुप
ठिठुरता तन
मन भी कंपता सा
सूरज से हमने थोड़ी मांगी है धुप
तेरे ख्यालों की धुप भी
बिखरी है यहाँ वहाँ
यादों की रस्सी पे जैसे टांगी हो धुप
आंचल में मैंने समेटने की
कोशिश तो की
देखो कैसी
प्यारी दुलारी है धुप
अदरक की चाय किस इ महकी
अलसाई सी अंगडाई लेती
देखो अभी अभी
जागी है धुप
लिपटी है तन से
मन भी महका सा है
प्रीतम सी अब मोसे लागी है धुप!
रूठी नहीं बस बागी है धुप
ठिठुरता तन
मन भी कंपता सा
सूरज से हमने थोड़ी मांगी है धुप
तेरे ख्यालों की धुप भी
बिखरी है यहाँ वहाँ
यादों की रस्सी पे जैसे टांगी हो धुप
आंचल में मैंने समेटने की
कोशिश तो की
देखो कैसी
प्यारी दुलारी है धुप
अदरक की चाय किस इ महकी
अलसाई सी अंगडाई लेती
देखो अभी अभी
जागी है धुप
लिपटी है तन से
मन भी महका सा है
प्रीतम सी अब मोसे लागी है धुप!
©shailla’z diary
Wednesday, 2 March 2016
माँ की याद-1
आज माँ बहुत याद आ रही है यह उसके दुनिया से रुखसत लेने का महीना जो है। जब भी सोचती हूँ उसके बारे में तो न जाने क्या क्या आँखों के आगे दौड़ने लगता है। उसका हंसना..उसकी मुस्कान.. परेशान करने पर मारने दौड़ना..शैतानी ज्यादा करने पैर मुझे मुर्गा बना देना..फिर रूठ जाओ तो खूब दुलारना..गलती करने पर समझाना.. और खूब डूब कर स्वादिष्ट पकवान बनाना।
मीठे की बड़ी शौकीन थी मेरी माँ..घर को सजा की शौकीन..कढ़ाई बुनाई रंगाई की अच्छी समझ रखने वाली औरत थी मेरी माँ।
सालों साल जरुरत मंदों की जरूरतें पूरी करती रही और अपने लिए न जाने कौन सी ख़ुशी कमाती रही।
आज उसके सभी गुणों को साथ याद कर रही हूँ इस कामना के सतग कि किसी भी माँ को कभी वो दर्द न सहना पड़े जो मेरी माँ को सहना पड़ा।।
आमीन
मीठे की बड़ी शौकीन थी मेरी माँ..घर को सजा की शौकीन..कढ़ाई बुनाई रंगाई की अच्छी समझ रखने वाली औरत थी मेरी माँ।
सालों साल जरुरत मंदों की जरूरतें पूरी करती रही और अपने लिए न जाने कौन सी ख़ुशी कमाती रही।
आज उसके सभी गुणों को साथ याद कर रही हूँ इस कामना के सतग कि किसी भी माँ को कभी वो दर्द न सहना पड़े जो मेरी माँ को सहना पड़ा।।
आमीन
©shailla’z diary
Tuesday, 1 March 2016
चाँद
अटरिया पर चढ़ कर चाँद कुछ यूँ बैठा है जैसे उतरना ही न हो उतरना तो होगा ही देखना कल सुबह नदारद होगा और अगली रात से थोड़ा थोड़ा कटा मिलेगा जैसे अटरिया पर चढ़ने भर की किस्ते चुका रहा हो।। ©shailla’z diary
Wednesday, 17 February 2016
Face Value
It reminded me of all the times I have wanted someone’s face, or part o it. We tend to forget how unique we all are in our own ways, our crooked smiles, long and pointed noses which gives you that cunning/arongant look and how you wish you could press it down and bring it to a normal size, those straight eyebrows we are hell bent on curving and our beautician is tired of telling us that there is nothing she can do, those bunny teeth which you will do anything to get trimmed, specially that extra one on the side which spoils all your pictures when you smile in large, no matter how much blusher you put on your cheeks but never will give you that jawline like girls in the magazines and if only your face was litter longer and narrower you could carry all kinds of ponytails and buns without having to make a puff so your face doesn’t look like a football.
But isn’t it fascinating to realise that this is exactly how God wanted us to look. In fact he designed every single feature of our body with utmost care and creativity, so much love and imagination, he put into giving you this wonderful gift. It would have been such a task for him to come up so many faces, bodies, each unique and beautiful.
So if this is how God wanted me to look, how can I even want to go against his will..!!
And leta say I want to become ashwarya sushmita or chtrangda or Jennifer etc an he granted me that wish, will it even suit my personality?
I can only look the way I look and only I can look the way I look.
Kyooki mera chehra mujhpe bahut suit karta hai…!!!
But isn’t it fascinating to realise that this is exactly how God wanted us to look. In fact he designed every single feature of our body with utmost care and creativity, so much love and imagination, he put into giving you this wonderful gift. It would have been such a task for him to come up so many faces, bodies, each unique and beautiful.
So if this is how God wanted me to look, how can I even want to go against his will..!!
And leta say I want to become ashwarya sushmita or chtrangda or Jennifer etc an he granted me that wish, will it even suit my personality?
I can only look the way I look and only I can look the way I look.
Kyooki mera chehra mujhpe bahut suit karta hai…!!!
©Shailla’z Diary
Thursday, 21 January 2016
Heart & Trust
(written by a friend in 2004: I guess)
Heart & Trust are like a Mirror
By a small thing they all shiver
You can see your reflection
Till you keep them in your hands
They are yours
No matter where life landd
Very easily we give them to anyone
But they belong to only one
If you take your hands apart
They can broke into pieces very small
Once broken can never be gather again.
If you try to pick them up
They give pain
Once they fall, you can own only a piece
And the whole of it.
In them, only the memories vlick
You can never mend
No matter how much you try
It is already broken
No matter how much you cry
They once broken can never be mend
And their fate
That on the hand holding them
They depend… !!!
©Shailla’z Diary
Wednesday, 20 January 2016
You my life
You are the lyrics for me to write…
You are the music for me to play…
You are the god for me to worship…
You are the reason for me to pray…
You are the first smile to shine my day….
You are the flower to fragrant my life..
You are my life..!!
******************************
तू शब्द है मेरे लिखने के लिए
तू संगीत है गाने सुनने के लिए
तू देव है पूजने के लिए
तू है मेरे दिन की पहली हंसी
तू विश्वास है जीने के लिए
तू फूल है सुगंध है
जिंदगी है मेरी।
©Shailla’z Diary
Monday, 18 January 2016
प्रेम
यूँ तो “प्यार” और ” प्रेम” जैसे शब्दों पर लिखना या बातें करना अब तक कभी मेरा विषय नहीं रहा, फिर भी पत्र-पत्रिकाओं में, इन्टरनेट पर बहुत सी चटपटी अटपटी सी चीजें देखि पढ़ी हैं।
जरा सोचो उन प्रेमियो के बारे में जिनका प्रीतम कहीं दूर अनाम-बेनाम सा अद्रश्य सा है, जो हवाओं में,आसमानों में बसता है, न कोई रंग, न कोई रूप, फिर भी कोई मतवाला आशिक़ ढूंढता फिरता है जंगल जंगल, पर्वत पर्वत। अपने प्रीतम से मिलने को बेकरार। वो जो बहुत करीब हो कर भी दूर है बहुत।।
ऐसी ही मतवाली मीरा भी तो थी, जो राज-काज छोड़ कर बावरी बनी नंगे पाँव अपने प्रीतम को खोजती हुई वृंदावन जा पहुंची।
…. मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई….
और ऐसे ही एक थे रहमान, जो यमुना किनारे, पेड़ों पर कान्हा को खोजते रहे। सूर की तो जैसे आंखें पथरा गयी खोजते खोजते – कब आएंगे कान्हा और पूछेंगे – सूर! तुम अब तक सोए नहीं ?
आखिर ये मतवाले प्रेमी भी तो हमारे बीच के ही थे, इंसान ही थे फिर भी ऐसी कौन सी चोट लगी थी की ये मतवाले हो गए और अपने प्रीतम को पाने के लिए बामुश्किल सीमाएं लांघ गए।।
कुछ ऐसा ही प्रेम वर्षों पहले हमने देखा अपने दादा-दादी के बीच। कैसे 12 वर्ष की दादी ने कदम रखा होगा दुल्हन बन, दादा के जीवन में और कैसे गुजार दी होगी अपनी हसीन जिंदगी। उस वक्त तो सुख की सारी कल्पना हाड तोड मेहनत में गुजर जाती थी। उन्होंने क्या नहीं किया दादा का अस्तित्व बनाए रखने में। आज भी जब दादा का पुराना घर देखो तो दादा-दादी के प्यार के, मेहनत के, लड़ाई-झगड़े के किस्से नजर आते हैं। सच तो यह है कि उन दिवारों को ढहा कर नई दीवारें खड़ी करना बेमानी सा होगा।
सच्चा प्यार कोई सडकों की वस्तु नहीं और न ही कोई आन्दोलन ही है और न ही कोई प्रदर्शन मात्र चीज है।
बेशक आप आज के समय में ऐसा खुदाई प्यार नहीं कर सकते पर फिर भी “प्यार” तो कर सकते हैं, उसकी खुश्बू को महसूस तो कर सकते हैं।
ऐसा संभव है की दो जन मिलकर एक हो सके सारी दूरियां मिटा के, सारे अहं मिटा के। अगर ये भी नहीं कर सकते तो फिर आप “प्यार” को बाजारू बना रहे हैं।।
जरा सोचो उन प्रेमियो के बारे में जिनका प्रीतम कहीं दूर अनाम-बेनाम सा अद्रश्य सा है, जो हवाओं में,आसमानों में बसता है, न कोई रंग, न कोई रूप, फिर भी कोई मतवाला आशिक़ ढूंढता फिरता है जंगल जंगल, पर्वत पर्वत। अपने प्रीतम से मिलने को बेकरार। वो जो बहुत करीब हो कर भी दूर है बहुत।।
ऐसी ही मतवाली मीरा भी तो थी, जो राज-काज छोड़ कर बावरी बनी नंगे पाँव अपने प्रीतम को खोजती हुई वृंदावन जा पहुंची।
…. मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई….
और ऐसे ही एक थे रहमान, जो यमुना किनारे, पेड़ों पर कान्हा को खोजते रहे। सूर की तो जैसे आंखें पथरा गयी खोजते खोजते – कब आएंगे कान्हा और पूछेंगे – सूर! तुम अब तक सोए नहीं ?
आखिर ये मतवाले प्रेमी भी तो हमारे बीच के ही थे, इंसान ही थे फिर भी ऐसी कौन सी चोट लगी थी की ये मतवाले हो गए और अपने प्रीतम को पाने के लिए बामुश्किल सीमाएं लांघ गए।।
कुछ ऐसा ही प्रेम वर्षों पहले हमने देखा अपने दादा-दादी के बीच। कैसे 12 वर्ष की दादी ने कदम रखा होगा दुल्हन बन, दादा के जीवन में और कैसे गुजार दी होगी अपनी हसीन जिंदगी। उस वक्त तो सुख की सारी कल्पना हाड तोड मेहनत में गुजर जाती थी। उन्होंने क्या नहीं किया दादा का अस्तित्व बनाए रखने में। आज भी जब दादा का पुराना घर देखो तो दादा-दादी के प्यार के, मेहनत के, लड़ाई-झगड़े के किस्से नजर आते हैं। सच तो यह है कि उन दिवारों को ढहा कर नई दीवारें खड़ी करना बेमानी सा होगा।
सच्चा प्यार कोई सडकों की वस्तु नहीं और न ही कोई आन्दोलन ही है और न ही कोई प्रदर्शन मात्र चीज है।
बेशक आप आज के समय में ऐसा खुदाई प्यार नहीं कर सकते पर फिर भी “प्यार” तो कर सकते हैं, उसकी खुश्बू को महसूस तो कर सकते हैं।
ऐसा संभव है की दो जन मिलकर एक हो सके सारी दूरियां मिटा के, सारे अहं मिटा के। अगर ये भी नहीं कर सकते तो फिर आप “प्यार” को बाजारू बना रहे हैं।।
©Shailla’z Diary
Wednesday, 13 January 2016
Metal Pieces
People are like a metal, various colours, texture, origin and values. I love all of their stories like how beautifully they can be moulded into something so much worthy. Every hand it passes through has an incident attached to it, whether it is candy of a kid, a cup of coffee with an old friend (unexpectedly), flowers for someone’s beloved or an incentive to a daily labourer. I love collecting these metal pieces & their beautiful stories. It’s endlessly fascinating, no matter what their design is,they are always worth something to someone and always retain their values.
Monday, 11 January 2016
गुड्डी
गुड्डी….हाँ यही तो नाम था उसका,याद है मुझे।
गुड्डी मेरे दादाजी के चचेरे भाई की बेटी थी
बचपन में जब भी गाँव जाती
हम साथ खेल करते
माँ भी मुझे उसके साथ खेलने देतीं
बिना रोक टोक
दूर का रिश्ता होते हुए भी
मैं उसकी बहुत प्यारी थी
मैं शहर के इंग्लिश स्कूल में
और, वो गाँव के ही हिंदी स्कूल में पढ़ते थे।
गुड्डी के पापा गाँव में ही फसल उगाते थे
और गुड्डी उनका हाथ बांटती थी
वो सिर्फ आठ जमात ही पढ़ सकी
कम उम्र में ही शादी जो कर दी गयी थी।
बस इतनी ही गुड्डी याद है मुझे।
धीरे धीरे मेरा गाँव जाना भी बंद हो गया।
बहुत सालों बाद वो अचानक
मुझे मेरे एक रिश्तेदार की शादी में मिली
उसके दो बच्चे हैं दोनों शहर के अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं।
गुड्डी खुश है बहुत बदली सी है, पर
गुड्डी मेरे दादाजी के चचेरे भाई की बेटी थी
बचपन में जब भी गाँव जाती
हम साथ खेल करते
माँ भी मुझे उसके साथ खेलने देतीं
बिना रोक टोक
दूर का रिश्ता होते हुए भी
मैं उसकी बहुत प्यारी थी
मैं शहर के इंग्लिश स्कूल में
और, वो गाँव के ही हिंदी स्कूल में पढ़ते थे।
गुड्डी के पापा गाँव में ही फसल उगाते थे
और गुड्डी उनका हाथ बांटती थी
वो सिर्फ आठ जमात ही पढ़ सकी
कम उम्र में ही शादी जो कर दी गयी थी।
बस इतनी ही गुड्डी याद है मुझे।
धीरे धीरे मेरा गाँव जाना भी बंद हो गया।
बहुत सालों बाद वो अचानक
मुझे मेरे एक रिश्तेदार की शादी में मिली
उसके दो बच्चे हैं दोनों शहर के अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं।
गुड्डी खुश है बहुत बदली सी है, पर
उसका मेरे लिए उसका प्यार आज भी वैसा ही है।।
******************************************
Guddi …. yes that’s her name, I do remember
Guddi was my grandfather’s cousin’s daughter
Whenever i went to village in my childhood
we play together
Mom would let me play with her
freely
Notwithstanding distant relationship
still,she loved me much.
I enjoyed in city’s English school
and she went in Hindi school
Her father grew crops in village
and she helps him.
she studied only till eight standard
she had been married at an early age
I just remember the same Guddi.
Gradually I got to close to go to village.
******************************************
Guddi …. yes that’s her name, I do remember
Guddi was my grandfather’s cousin’s daughter
Whenever i went to village in my childhood
we play together
Mom would let me play with her
freely
Notwithstanding distant relationship
still,she loved me much.
I enjoyed in city’s English school
and she went in Hindi school
Her father grew crops in village
and she helps him.
she studied only till eight standard
she had been married at an early age
I just remember the same Guddi.
Gradually I got to close to go to village.
After so many years, all sudden
she met me in my relative’s wedding
she has two children now,doing so well.
Guddi is happy but much changed now
but her for me still the same…!!
she has two children now,doing so well.
Guddi is happy but much changed now
but her for me still the same…!!
©shailla’z diary
Wednesday, 6 January 2016
सीख और चाय
आज मैं सोच रही थी कुछ सिखने के बारे में..वो क्या है की सीखते तो सभी हैं बस लोगों के सिखने का तरीका अलग होता है, कुछ सुन कर सीखते हैं तो कुछ पढ़ कर सीखते हैं, कुछ सीखते हैं फिल्मों से तो कुछ गूगल से, कुछ लोग सीखते हैं आसपास देख कर तो कुछ लोग सिर्फ अपने आप से ही बहुत कुछ सीख लेते हैं।
मेरा क्या तरीका है मैं नही जानती, कैसे सीखती हूँ मैं?, अब तक नहीं समझ पायी। शायद ये सभी तरीके मेरे भी थे।
कहते तो ये भी हैं जिन्दगी में इंसान मुसीबतों से भी बहुत कुछ सीखता है, इश्क भी बहुत कुछ सिखा जाता है अपने तरीकों से।
तो अब तक जाना तो ये भी है कि जिंदगी चाहे किसी की भी हो सीखती तो इश्क से भी है, हर बार जब भी किसी मतवाले से मुलाकात हो, समझो अब मुसीबतों से भी मुलाकात होगी और जब भी इस मुसीबत से सामना होता है तो जिंदगी अलग रंग में नजर आती है फिर सब कुछ बदल जाता है। हमारी पसंद नापसंद सब। हर बार कुछ नया सा कर जाता है और हम खुद को पहले से ज्यादा सुलझा हुआ सा महसूस करते हैं।
इश्क में होने पर महबूब की सारी चीज़ें अच्छी लगती हैं , उसकी पसंद की सारी चीजें हम करना चाहते हैं, उसके शौक़ हमारे शौक बनते जाते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। उसकी पसंद की ड्रिंक्स हमारी पसंदीदा कब हुई पता ही नहीं चला । ऐसे ही बिना दुध की काली चाय बहुत पसंद थी उसे। आलम ये हुआ कि मुहब्बत में हमने काली चाय तक पीनी शुरू कर दी। बचपन से लेकर अब तक हम ने कभी चाय नहीं पी थी। माँ ने जो डराया हुआ था कि चाय पीने से काले हो जाते हैं। शायद पहली बार चाय मामा के घर पर ही पी गई थी, मामी ने जबरदस्ती सर्दी ठीक हो जाने का लालच देकर पीला दी थी, वो भी कालेज के शुरूआती दिनों में और फिर अब।
उसने बस बताया कि उसे चाय बहुत पसंद है और हम कॉफ़ी से बेवफाई कर हो गए चाय के मुरीद।
और सीख डाले चाय बनाने के दसियों तरीके के जैसे अदरक वाली चाय, लौंग इलायची वाली चाय, मसाला चाय, दालचीनी वाली चाय और भी न जाने क्या क्या।
Tuesday, 5 January 2016
wake with joy
Thankfulness shifts things. Have you ever had a day where you’re feeling sorry for yourself? Maybe you’re sulking with your very best pout, then suddenly, something captures your attention. It might be something small; like tiny, pretty pink flower poking out of the concrete on the side of the road, or a baby’s giggle, or perhaps it might be a elderly gentleman you’ve helped in the supermarket. Whatever’s happening, begin to thank God for it, let loose, and wait for that joy to come.
There is ALWAYS something we can be thankful for.
Have a look around you. Have a think. Imagine not being able to see? Or hear, or walk, or live. It’s almost unfathomable. We have SO much to be grateful for. What if, over the next few weeks, we purposed in our hearts to wake up each morning, and even before we open our eyes, to be thankful, and position ourselves for the day. All it takes from you is eight little words.
It’s true! And what a great time of year to release our joy. Even when sometimes we might feel like we’ve misplaced our joy, it’s not a surprise for one. It’s always got more for us! “there is fullness of joy”.
God is trying to get your attention today. He’s got surprises for you! Will you receive them? Imagine you’ve prepared a gift for someone, and you’re waiting excitedly for them to arrive so you can give it to them… well this is what our heavenly dad has done for us today!
So start the day afresh now: close your eyes, think of something you can be thankful for… and wake with JOY.
Friday, 1 January 2016
साल का पहला
आज नई साल का पहला दिन मैं सोच रही हूं कि पिछली जनवरी के पहले दिन मैं क्या कर रही थी कुछ याद नहीं, अब इत्ती पुरानी बात कैसे याद रहे। लेकिन इस साल का पहला दिन बहुत सुहावना लगा रहा है सुहावना क्योंकि आज सुबह से अच्छा-अच्छा सा महसूस हो रहा है। आज सुबह सवेरे ही मैं तैयार हुई अच्छा मेकअप किया और घुमने निकल गई। कभी कभी आसपास घुमते लोग, शोर-शराबा अच्छा लगता है, नए साल की चीख-चिल्लाहट है इर्द-गिर्द, सब अच्छा। साल का रिजोल्यूशन है कि अब अपने कमरे में अकेले नहीं बैठी रहूंगी। ज्यादा से ज्यादा पढूंगी और थोड़ा बहुत लिखूंगी भी। ऐसे ही तो सीख पाऊंगी।
और फिर एक दिन सीख ही लूंगी लिखना, लिखूंगी ज्यादा से ज्यादा, तभी तो लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करूंगी, अच्छा या बुरा ये मैं तय नहीं करूंगी।
आज पूरा दिन घुम कर आने के बाद, चाय के प्याले के साथ सोच रही हूं गुजरे और आने वाले साल को। और तय कर रही हूं भीतर ही भीतर कि ये साल बहुत अच्छा होगा। क्योंकि ये जीवन सिर्फ मेरा है , इसलिए सिर्फ मेरी ही जिम्मेदारी है कि ये ठीक-ठीक हो। किसी दूसरे-तीसरे की नहीं। अब ये सोचने में उम्र जाया नहीं करनी कि फलां कहां है क्या कर रहा होगा, चिलां क्या कर रहा था। इसने क्या किया क्यों नहीं किया और उसने क्या किया या क्यों किया । दुनियाभर की शिकायतों का पुलिंदा ले कर बैठने से कभी चैन की नींद नहीं आती। खुद से पूछो तुम कहां हो क्या कर रही हो। खुद के साथ हो कि नहीं।
इस साल का वादा कि मैं रहूंगी मेरे साथ। कोई और रहे, न रहे। तो खुद से खुद को नए साल की खूब-खूब मुबारक।
इस साल की सबसे बड़ी कोशिश रहेगी मेरी पेंटिंग की exhibition…!!
©Shailla’z Diary
मोहब्बत पौधे जैसी
मोहब्बत एक पौधे जैसी होती है. जब पानी देना बंद कर दोगे, धूप दिखाना बंद कर दोगे, खाद डालना बंद कर दोगे तो पौधा मर जाता है. वो अचानक से नहीं मरता, वो तुम्हें मैसेज देते हुए मरता है कि देखो मैं मुरझाने लगा हूं, देखो मुझे पानी की ज़रूरत है. देखो मुझे संभाल लो.
**************************************************************
Love is like a plant.When you will stop watering them, when you will stop to the sun, when you will stop fertilizing, then plants dies. It does not die suddenly. It gives you massage while dying. Look at me, i am beginning to fade. Look at me, I need some water. Look, take care of me..!!
Subscribe to:
Posts (Atom)