Monday, 28 March 2016

तुम और मैं


तुम समन्दर का किनारा हो
मैं एक प्यासी लहर की तरह
तुम्हें चूमने के लिए व्याकुल हूँ
तुम तो चट्टान की तरह
वैसे ही खड़े रहते हो
मैं ही हर बार तुम्हें
छू कर बस लौट जाती हूँ।
____________________________
You are the ocean’s edge
& I’m like a thirsty wave
I’m desperate to kiss you
& you like rock
Just stand
I do the same every time
just touched you & returns.
©shailla’z diary

No comments:

Post a Comment