Monday, 4 April 2016

Facebook की दुनिया


Facebook दुनिया का एक बहुत बड़ा तमाशा है, एक ऐसा तमाशा जिसे हकिम हुक्काम, राजा भोज, गंगू तेली सभी एक साथ देख रहे हैं, एक बाजार सा जहां इन तमाशबीनों के हिसाब का साजो-सामान मौजूद है, दुनिया का सबसे अनोखा मेला.. मेला क्या रेला कहो रेला…!
अभिव्यक्ति की आजादी की अनोखी दास्तान लोग जाने क्या क्या लिख रहे हैं, जाने क्या-क्या शेयर तर रहे हैं, जिन्हें उस बातसे कोई मतलब नहीं है वो भी शेयर पे शेयर किए जा रहे हैं..
किसी ने मंदिर बना दिया तो किसी ने अनशन का मैदान..
जरा आजादी मिली नहीं कि लगे लिखने और शेयर करने…
साहब, खुदा समझ बूझ की नेमत सभी को नहीं देता!
©shailla’z diary

No comments:

Post a Comment