Wednesday, 17 February 2016

Face Value


It reminded me of all the times I have wanted someone’s face, or part o it. We tend to forget how unique we all are in our own ways, our crooked smiles, long and pointed noses which gives you that cunning/arongant look and how you wish you could press it down and bring it to a normal size, those straight eyebrows we are hell bent on curving and our beautician is tired of telling us that there is nothing she can do, those bunny teeth which you will do anything to get trimmed, specially that extra one on the side which spoils all your pictures when you smile in large, no matter how much blusher you put on your cheeks but never will give you that jawline like girls in the magazines and if only your face was litter longer and narrower you could carry all kinds of ponytails and buns without having to make a puff so your face doesn’t look like a football.
But isn’t it fascinating to realise that this is exactly how God wanted us to look. In fact he designed every single feature of our body with utmost care and creativity, so much love and imagination, he put into giving you this wonderful gift. It would have been such a task for him to come up so many faces, bodies, each unique and beautiful.
So if this is how God wanted me to look, how can I even want to go against his will..!!
And leta say I want to become ashwarya sushmita or chtrangda or Jennifer etc an he granted me that wish, will it even suit my personality?
I can only look the way I look and only I can look the way I look.
Kyooki mera chehra mujhpe bahut suit karta hai…!!!
©Shailla’z Diary

Thursday, 21 January 2016

Heart & Trust


(written by a friend in 2004: I guess)
Heart &  Trust are like a Mirror
By a small thing they all shiver
You can see your reflection
Till you keep them in your hands
They are yours
No matter where life landd
Very easily we give them to anyone
But they belong to only one
If you take your hands apart
They can broke into pieces very small
Once broken can never be gather again.
If you try to pick them up
They give pain
Once they  fall, you can own only a piece
And the whole of it.
In them, only the memories vlick
You can never mend
No matter how much you try
It is already  broken
No matter how much you cry
They once broken  can never be mend
And their fate
That on the hand holding them
They depend… !!!
©Shailla’z Diary

Wednesday, 20 January 2016

You my life


You are the lyrics for me to write…
You are the music for me to play…
You are the  god for me to worship…
You are the reason for me to pray…
You are the first smile to shine my day….
You are the flower to fragrant my life..
You are my life..!!
******************************
तू शब्द है  मेरे लिखने के लिए
तू संगीत है गाने  सुनने के लिए
तू देव है पूजने के लिए
तू है मेरे दिन की पहली  हंसी
तू विश्वास है जीने के लिए
तू फूल है  सुगंध है
जिंदगी है मेरी।
©Shailla’z Diary

Monday, 18 January 2016

प्रेम

यूँ तो “प्यार” और ” प्रेम” जैसे शब्दों पर लिखना या बातें करना अब तक कभी मेरा विषय नहीं रहा, फिर भी पत्र-पत्रिकाओं में, इन्टरनेट पर बहुत सी चटपटी अटपटी सी चीजें देखि पढ़ी हैं।
जरा सोचो उन प्रेमियो के बारे में जिनका प्रीतम कहीं दूर अनाम-बेनाम सा अद्रश्य सा है, जो हवाओं में,आसमानों में बसता है, न कोई रंग, न कोई रूप, फिर भी कोई मतवाला आशिक़ ढूंढता फिरता है जंगल जंगल, पर्वत पर्वत। अपने प्रीतम से मिलने को बेकरार। वो जो बहुत करीब हो कर भी दूर है बहुत।।
ऐसी ही मतवाली मीरा भी तो थी, जो राज-काज छोड़ कर बावरी बनी नंगे पाँव अपने प्रीतम को खोजती हुई वृंदावन जा पहुंची।
…. मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई….
और ऐसे ही एक थे रहमान, जो यमुना किनारे, पेड़ों पर कान्हा को खोजते रहे। सूर की तो जैसे आंखें पथरा गयी खोजते खोजते – कब आएंगे कान्हा और पूछेंगे – सूर! तुम अब तक सोए नहीं ?
आखिर ये मतवाले प्रेमी भी तो हमारे बीच के ही थे, इंसान ही थे फिर भी ऐसी कौन सी चोट लगी थी की ये मतवाले हो गए और अपने प्रीतम को पाने के लिए बामुश्किल सीमाएं लांघ गए।।
कुछ ऐसा ही प्रेम वर्षों पहले हमने देखा अपने दादा-दादी के बीच। कैसे 12 वर्ष की दादी ने कदम रखा होगा दुल्हन बन, दादा के जीवन में और कैसे गुजार दी होगी अपनी हसीन जिंदगी। उस वक्त तो सुख की सारी कल्पना हाड तोड मेहनत में गुजर जाती थी। उन्होंने क्या नहीं किया दादा का अस्तित्व बनाए रखने में। आज भी जब दादा का पुराना घर देखो तो दादा-दादी के प्यार के, मेहनत के, लड़ाई-झगड़े के किस्से नजर आते हैं। सच तो यह है कि उन दिवारों को ढहा कर नई दीवारें खड़ी करना बेमानी सा होगा।
सच्चा प्यार कोई सडकों की वस्तु नहीं और न ही कोई आन्दोलन ही है और न ही कोई प्रदर्शन मात्र चीज है।
बेशक आप आज के समय में ऐसा खुदाई प्यार नहीं कर सकते पर फिर भी “प्यार” तो कर सकते हैं, उसकी खुश्बू को महसूस तो कर सकते हैं।
ऐसा संभव है की दो जन मिलकर एक हो सके सारी दूरियां मिटा के, सारे अहं मिटा के। अगर ये भी नहीं कर सकते तो फिर आप “प्यार” को बाजारू बना रहे हैं।।
©Shailla’z Diary

Wednesday, 13 January 2016

Metal Pieces

People are like a metal,  various colours,  texture,  origin and values. I love all of their stories like how beautifully they can be moulded into something so much worthy.  Every hand it passes through has an  incident attached to it, whether it is candy of a kid,  a cup of coffee with an old friend (unexpectedly), flowers for someone’s beloved or an incentive to a daily labourer. I love collecting these metal pieces & their beautiful stories. It’s endlessly fascinating, no matter what their design is,they are always worth something to someone and always retain their values.

Monday, 11 January 2016

गुड्डी

गुड्डी….हाँ यही तो नाम था उसका,याद है मुझे।
गुड्डी मेरे दादाजी के चचेरे भाई की बेटी थी
बचपन में जब भी गाँव जाती
हम साथ खेल करते
माँ भी मुझे उसके साथ खेलने देतीं
बिना रोक टोक
दूर का रिश्ता होते हुए भी
मैं उसकी बहुत प्यारी थी
मैं शहर के इंग्लिश स्कूल में
और, वो गाँव के ही हिंदी स्कूल में पढ़ते थे।
गुड्डी के पापा गाँव में ही फसल उगाते थे
और गुड्डी उनका हाथ बांटती थी
वो सिर्फ आठ जमात ही पढ़ सकी
कम उम्र में ही शादी जो कर दी गयी थी।
बस इतनी ही गुड्डी याद है मुझे।
धीरे धीरे मेरा गाँव जाना भी बंद हो गया।
बहुत सालों बाद वो अचानक
मुझे मेरे एक रिश्तेदार की शादी में मिली
उसके दो बच्चे हैं दोनों शहर के अंग्रेजी स्कूल में पढ़ते हैं।
गुड्डी खुश है बहुत बदली सी है, पर
उसका मेरे लिए उसका प्यार आज भी वैसा ही है।।
******************************************
Guddi …. yes that’s her name, I do remember
Guddi was my grandfather’s cousin’s daughter
Whenever i went to village in my childhood
we play together
Mom would let me play with her
freely
Notwithstanding distant relationship
still,she loved me much.
I enjoyed in city’s English school
and she went in Hindi school
Her father grew crops in village
and she helps him.
she studied only till eight standard
she had been married at an early age
I just remember the same Guddi.
Gradually I got to close to go to village.
After so many years, all sudden
she met me in my relative’s wedding
she has two children now,doing so well.
Guddi is happy but much changed now
but her for me still the same…!!
©shailla’z diary

Wednesday, 6 January 2016

सीख और चाय


आज मैं सोच रही थी कुछ सिखने के बारे में..वो क्या है की सीखते तो सभी हैं बस लोगों के सिखने का तरीका अलग होता है, कुछ सुन कर सीखते हैं तो कुछ पढ़ कर सीखते हैं, कुछ सीखते हैं फिल्मों से तो कुछ गूगल से, कुछ लोग सीखते हैं आसपास देख कर तो कुछ लोग सिर्फ अपने आप से ही बहुत कुछ सीख लेते हैं।
मेरा क्या तरीका है मैं नही जानती, कैसे सीखती हूँ मैं?, अब तक नहीं समझ पायी। शायद ये सभी तरीके मेरे भी थे।
कहते तो ये भी हैं जिन्दगी में इंसान मुसीबतों से भी बहुत कुछ सीखता है, इश्क भी बहुत कुछ सिखा जाता है अपने तरीकों से।
तो अब तक जाना तो ये भी है  कि जिंदगी चाहे किसी की भी हो सीखती तो इश्क से भी है, हर बार  जब भी किसी मतवाले से मुलाकात हो, समझो अब मुसीबतों से भी मुलाकात होगी और जब भी इस मुसीबत से सामना होता है तो जिंदगी अलग रंग में नजर आती है फिर सब कुछ बदल जाता है। हमारी पसंद नापसंद सब। हर बार कुछ नया सा कर जाता है और हम खुद को पहले से ज्यादा सुलझा हुआ सा महसूस करते हैं।
इश्क में होने पर महबूब की सारी चीज़ें अच्छी लगती हैं , उसकी पसंद की सारी चीजें हम करना चाहते हैं, उसके शौक़ हमारे शौक बनते जाते हैं और हमें पता भी  नहीं चलता। उसकी पसंद की ड्रिंक्स हमारी पसंदीदा कब हुई पता ही नहीं चला । ऐसे ही बिना दुध की काली चाय बहुत पसंद थी उसे। आलम ये हुआ कि मुहब्बत में हमने काली चाय तक पीनी शुरू कर दी। बचपन से लेकर अब तक हम ने कभी  चाय नहीं पी थी।  माँ ने जो डराया हुआ था कि चाय पीने से  काले हो जाते हैं। शायद पहली बार चाय मामा के घर पर ही पी गई थी, मामी ने जबरदस्ती सर्दी ठीक हो जाने का लालच देकर पीला दी थी, वो भी कालेज के शुरूआती दिनों में  और  फिर अब।
उसने बस बताया कि उसे चाय बहुत पसंद है और हम कॉफ़ी से  बेवफाई कर हो गए चाय के मुरीद।
और सीख डाले चाय बनाने के दसियों तरीके के जैसे अदरक वाली चाय, लौंग इलायची वाली चाय, मसाला चाय, दालचीनी वाली चाय और भी न जाने क्या क्या।